टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद पहली वार्षिक आम बैठक थी। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार अगर इन प्रस्तावित संशोधनों को सर्वोच्च न्यायलय की मंजूरी मिल गई तो गांगुली 2024 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रह सकते हैं।
लोढ़ा समिति की सिफारिशों को बीसीसीआई में लागू किए जाने के बाद बने वर्तमान संविधान के अनुसार, अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई या राज्य संघ को मिलाकर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल पूरा कर लिया है तो उसे कूलिंग ऑफ पर जाना होगा। यह पीरियड तीन साल का होगा। इस नियम के अनुसार, पांच साल से ज्यादा का समय तक कैब का अध्यक्ष रह चुके दादा के पास सिर्फ 2020 सितंबर तक का समय है। बता दें कि गांगुली ने इसी साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला है। लेकिन अगर इस नियम में छूट मिल जाती है तो वह तीन-तीन साल के लिए लगातार दो बार बीसीसीआई अध्यक्ष रह सकते हैं और उनका कार्यकाल 2024 तक बढ़ जाएगा।