पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का बड़ा बयान, तय हो चुका है धोनी का भविष्य
सुनील जोशी की अध्यक्षता में हुआ टीम का चयन
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष सुनील जोशी की अध्यक्षता में पहली बार चयन समिति ने भारतीय टीम का चयन किया है। इसमें तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में पंजाब के युवा खिलाड़ी शुभमान गिल को जगह दी गई है।
भुवनेश्वर भी टीम में, रोहित की नहीं हो पाई वापसी
इस टीम में चोट से उबर कर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी वापसी की है, जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को बरकरार रखा गया है। कीवी दौरे पर चोटिल हो गए रोहित शर्मा अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसलिए उनकी वापसी नहीं हो पाई है।
वसीम जाफर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कोचिंग में बना सकते हैं करियर
यह है सीरीज का कार्यक्रम
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलनी है। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा, जबकि 15 मार्च को दूसरा मैच लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।