टी20 सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंची श्रीलंकाई टीम, पहले मैच पर आ सकती है विरोध की आंच
न्यूजीलैंड में टी20 टूर्नामेंट खेलेंगे जयवर्धने और मुरलीधरन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी जयवर्धने और मुरलीधरन एक टी20 टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड में खेले जाने वाला ब्लैक क्लैश टी20 टूर्नामेंट 17 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसी टूर्नामेंट में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे।
रग्बी टीम का हिस्सा होंगे जयवर्धने और मुरलीधरन
आपको बता दें कि 17 जनवरी को न्यूजीलैंड में होने वाले इस मैच में एक तरफ टीम रग्बी होगी तो दूसरी तरफ टीम क्रिकेट होगी। दिलचस्प बात ये है कि मुरलीधरन और जयवर्धने दोनों ही रग्बी टीम का हिस्सा होंगे। इस टीम में रग्बी के खिलाड़ी कैलम बोशियर, ब्यूडेन, जॉर्डी बैरेट और ब्रैड रेवर जैसे खिलाड़ी खेलेंगे।
बिग बैश लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मनाया गला काटने वाला जश्न, आ गया विवादों में
स्टीफन फ्लेमिंग और टीम रग्बी के कोच ने इन दिग्गजों को लेकर कही ये बात
दूसरी तरफ इस प्रदर्शनी मैच को लेकर टीम रग्बी के कोच और चयनकर्ता ग्राहम हेनरी ने कहा कि “इन दोनों की मौजूदगी से हमे काफी मदद मिलेगी। साल2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम खिलाड़ी रहे माहेला जयवर्धने ने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। “
इस मैच में टीम क्रिकेट की तरफ से स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल वेटोरी, नाथन एस्टल, ग्रांट इलियट, हामिश मार्शल, क्रिस हैरिस, काइल मिल्स, ल्यूक रोंची, नाथन मैकुलम, मैथ्यू सिंक्लेयर, जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखायी देंगे।