आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले एक-एक कर इंग्लैंड के खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं। डेविड विली से पहले चार इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। इनमें मार्क वुड (लखनऊ सुपर जायंट्स) हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स), जेसन रॉय और गस एटकिंसन (कोलकाता नाइट राइडर्स) शामिल हैं। एलएसजी के लिए ये दूसरा बड़ा झटका है।
2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था
डेविड विली को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था। विली दो महीने से लगातार टी20 लीग खेल रहे हैं। पहले आईएलटी20 और हाल ही में पीएसएल में मुल्तान सुल्तान के लिए खेले थे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स डेविड विली को रिप्लेस नहीं करेगा, क्योंकि वह कभी भी टीम से जुड़ सकते हैं।
एमएस धोनी से करोड़ों की धोखाधड़ी के केस में कोर्ट का बड़ा फैसला
लखनऊ सुपर जायंट्स के पेस अटैक क्या होगा?
मार्क वुड के बाद डेविड विली के हटने से लखनऊ सुपर जायंट्स के पेस अटैक क्या होगा? इस पर जस्टिन लैंगर ने कहा कि मार्क वुड के हटने के साथ ही विली भी अब नहीं आएंगे, इससे साफ होता है कि हमारे पास कुछ अनुभव की कमी होगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में मैंने देखा है कि हमारे पास बहुत प्रतिभा है। कुछ खिलाड़ियों को चोटें लगी हैं, लेकिन अब सभी फिट दिख रहे हैं।