scriptइस साल अब तक 12 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, सबसे ज्यादा इस देश के क्रिकेटर्स ने कहा अलविदा | list of cricketer who retired in 2024 from rohit sharma virat kohli to david warner trent boult | Patrika News
क्रिकेट

इस साल अब तक 12 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, सबसे ज्यादा इस देश के क्रिकेटर्स ने कहा अलविदा

साल 2024 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला गया और भारत ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा लेकिन इसी साल दुनिया के 12 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास भी ले लिया।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 02:24 pm

Vivek Kumar Singh

Cricketer Retired in 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा ने दूसरी बार यह खिताब जीता। इससे पहले वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे और धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। रोहित के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 2009 में डेब्यू किया था और 74 टी20 खेलने के बाद संन्यास ले लिया।

विराट के टी20 करियर पर लगा विराम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहा। वह वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद संन्यास लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। इस साल सबसे पहले साउथ अफ्रीका के हनरिक क्लासेन ने जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। 2019 में डेब्यू करने वाले क्लासेन ने सिर्फ 4 टेस्ट खेले थे। साउथ अफ्रीका के ही डीन एल्गर ने भी इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 86 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले नील वेगनर ने भी इसी साल क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने अपने करियर में 64 टेस्ट खेलने के बाद 260 विकेट चटकाने वाले वेगनर ने 12 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। न्यूजीलैंड के ही कॉलिन मुनरो ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न चुने जाने पर सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। मुनरो ने 65 टी20 और 57 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था।
39 साल के केदार जाधव ने भी इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 2020 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे खेले और 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य थे। 2002 में अंतरराष्ट्रीय डेब्य करने वाले दिनेश कार्तिक ने भी 22 साल के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 94 वनडे, 60 टी20 और 26 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने एशेज सीरीज 2023 के बाद टेस्ट, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। न्यूजीलैंड के ट्रेट बोल्ट ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। बोल्ट ने 13 साल के करियर में 78 टेस्ट, 114 वनडे और 61 टी20 मैच खेले हैं। 12 जुलाई को जेम्स एंडरसन ने अपने 22 साल के करियर पर विराम लगा दिया। उन्होंने 704 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।

साल 2024 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स

रोहित शर्मा
रवींद्र जड़ेजा
विराट कोहली
केदार जाधव
दिनेश कार्तिक
हेनरिक क्लासेन
डीन एल्गर
नील वेन्गर
कॉलिन मुनरो
डेविड वॉर्नर
ट्रेंट बोल्ट
जेम्स एंडरसन

ये भी पढ़ें: इन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी इंडिया तो Champions Trophy 2025 का खिताब जीतना लगभग तय

Hindi News / Sports / Cricket News / इस साल अब तक 12 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, सबसे ज्यादा इस देश के क्रिकेटर्स ने कहा अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो