scriptLegends League Cricket 2022: लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, यूसुफ ने जड़ा अर्धशतक | Legends League Cricket 2022 india maharajas beats world giants by 6 wickets | Patrika News
क्रिकेट

Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, यूसुफ ने जड़ा अर्धशतक

Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला गया। इस मुकाबले को इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से जीत लिया है।

Sep 17, 2022 / 07:46 am

Mohit Kumar

India Maharajas vs World Giants

India Maharajas vs World Giants

Legends League Cricket 2022: लीजेंड क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला शुक्रवार को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। इस मैच को इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इससे पहले मैच में वर्ल्ड जाइंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में इंडिया महाराजा ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में 175 रन बनाकर, इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इंडिया महाराजा की तरफ से तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने अर्धशतकीय पारियां खेली
केविन ओ ब्रायन पर भारी पड़े यूसुफ पारी:

इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जाइंट्स टीम ने केविन ओ ब्रायन के 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत, इंडिया महाराजा को 171 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया। इसके अलावा दिनेश रामदीन भी 42 रन बनाकर नाबाद रहे, साथ ही थिसारा परेरा ने 23 और जैक कैलिस ने 12 रनों का योगदान दिया।

इंडिया महाराजा की तरफ से कुल 8 गेंदबाजों का प्रयोग किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा सफल पंकज सिंह रहे। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने एक होगा मैडन ओवर भी डाला। इसके अलावा जोगिंदर शर्मा और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिला। साथ ही मोहम्मद कैफ को भी एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर

वर्ल्ड जाइंट्स से मिले 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की शुरुआत सही नहीं रही, पहले ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग (4 रन) 7 रनों पर गिर गया। इसके बाद पार्थिव पटेल भी 18 रन बनाकर आउट हो गए, साथ ही मोहम्मद कैफ (11 रन) भी ज्यादा रन नही बना पाए। लेकिन चौथे विकेट के लिए तन्मय श्रीवास्तव (54 रन) और यूसुफ पठान (50*) के बीच 103 रनों की मैच विजई साझेदारी ने इंडिया महाराजा को मैच जिता दिया। यूसुफ पठान 35 गेंदों में पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने अर्शदीप सिंह को बताया साधारण गेंदबाज

https://twitter.com/llct20?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sports / Cricket News / Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, यूसुफ ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो