इससे पहले मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। इंडिया कैपिटल की तरफ से सबसे ज्यादा 82 सोलोमन मायर ने बनाए। इसके अलावा जिंबाब्वे के ही हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं इंडिया कैपिटल के कप्तान गौतम गंभीर ने सिर्फ 12 रन बनाए। भीलवाड़ा टीम की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट यूसुफ पठान ने लिए इसके अलावा टीनो बेस्ट और टिम ब्रेसनन को एक-एक विकेट मिला।