scriptबर्थ-डे स्पेशल- टीम इंडिया का ब्लैक बैडमैन, जिनपर फिदा थी पाकिस्तान की बालाएं | laxmipati balaji birthday became hero from 2003-04 india pak series | Patrika News
क्रिकेट

बर्थ-डे स्पेशल- टीम इंडिया का ब्लैक बैडमैन, जिनपर फिदा थी पाकिस्तान की बालाएं

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। पेश है बालाजी से जुड़े चंद मशहूर किस्सें…

Sep 27, 2017 / 04:45 pm

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 27 सितंबर, 1981 को तमिलनाडू में हुआ था। फिलहाल बालाजी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से आज भी करोड़ो भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में जिंदा है। बता दें कि बालाजी 2003-04 के पाकिस्तान दौरे के दौरान काफी फेमस हुए थें। इस दौरे पर बालाजी ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 12 विकेट लिए थे। साथ ही शोएब की गेंद पर सिक्स भी जड़ा था। बालाजी की बल्लेबाजी की प्रशंसा तब के पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ ने भी की थी। बालाजी के बर्थडे पर पेश है उनसे जुड़े चंद मशहूर किस्से…

 

balaji

टीम के पाक दौरे में बने थे स्टार
साल 2003-04 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। इस दौरे पर सचिन, सहवाग, द्रविड़, जहीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ टीम में बालाजी और इरफान पठान भी शामिल थे। टीम का यह दौरा काफी सफल रहा था। दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेला गया था। इस सीरीज से बालाजी और इरफान पठान काफी चर्चित हुए थें।

 

balaji

कोच ने दिया था ब्लैक बैडमैन का नाम
बालाजी का चयन टीम में बतौर एक तेज गेंदबाज हुआ था। लेकिन बालाजी ने अपने बल्लेबाजी के जौहर का खूब प्रदर्शन किया था पाकिस्तान में। एकदिवसीय मुकाबले में बालाजी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर गगनचुंबी सिक्स जड़ कर टीम को जीत दिलाई थी। बालाजी के इस शॉट की तारीफ सचिन और कोच जान राइट ने भी की। तभी कोच जान राइट ने बालाजी को ब्लैक बैडमैन का नाम दिया था।

 

balaji

अपने दिलकश मुस्कान के लिए हुए थें फेमस
इस दौरे पर बालाजी अपने दिलकश मुस्कान के लिए भी खूब फेमस हुए थे। सावंले रंग के बालाजी की मुस्कान और गेंदबाजी पर पाक की लड़कियां फिदा थी। कई बार मैच देखने आई पाकिस्तानी लड़कियां हाथों में तख्तियां लेकर आती थी। जिस पर लिखा होता था, विल यू मैरी मी।

 

 

balaji

बल्ला टूटने के बाद भी दिलाई थी जीत
इस दौरे पर एक मैच में बालाजी का बल्ला मैदान पर ही टूट गया था। तब भारतीय टीम जीत की ओर आगे बढ़ रही थी। बल्ला टूटने के बाद भी बालाजी नए बल्ले से खेलते रहें। टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / बर्थ-डे स्पेशल- टीम इंडिया का ब्लैक बैडमैन, जिनपर फिदा थी पाकिस्तान की बालाएं

ट्रेंडिंग वीडियो