scriptधोनी को बाहर करने का फैसला विराट और रोहित की मौजूदगी में लिया गया – BCCI रिपोर्ट्स | Kohli, Rohit part of meeting where Dhoni was dropped for t20 matches | Patrika News
क्रिकेट

धोनी को बाहर करने का फैसला विराट और रोहित की मौजूदगी में लिया गया – BCCI रिपोर्ट्स

धोनी को बाहर निकालने का फैसला मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में लिया गया है यह जानने के बाद सोशल मीडिया पर मशहूर फिल्म बाहुबली की कटप्पा और बाहुबली की कहानी से तुलना करते हुए कोहली, रोहित और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की आलोचना कर रहे हैं।

Oct 28, 2018 / 02:58 pm

Prabhanshu Ranjan

Kohli, Rohit part of meeting where Dhoni was dropped for t20 matches

धोनी को बाहर करने का फैसला विराट और रोहित की मौजूदगी में लिया गया – BCCI रिपोर्ट्स

नई दिल्ली। भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस फैसले की जमकर आलोचना की जा रही है। लोगों की आलोचनाएं तब और मुखर हो चुकी है जब लोगों को यह जानकारी मिली कि चयनकर्ताओं ने धोनी को बाहर निकालने का फैसला मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में लिया है। इसके बाद यूजर मशहूर फिल्म बाहुबली की कटप्पा और बाहुबली की कहानी से तुलना करते हुए कोहली, रोहित और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की आलोचना कर रहे हैं।

खराब दौर से गुजर रहे धोनी-
एक लम्बे समय तक भारतीय टीम के मजबूत स्तम्भ रहे महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। धोनी ने दिसम्बर 2006 में अपना पदार्पण करने के बाद से भारत के खेले गए 104 टी-20 मैचों में से 93 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में साल 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए भारत को एक ऐसे विकेट कीपर बल्लेबाज की तलाश है जो अच्छी कीपिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सके। धोनी 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में तो शिरकत कर सकते हैं लेकिन उसके बाद वो टीम में रहेंगे या नहीं इस बात पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। खैर विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 मैचों में टीम में धोनी को शामिल ना करने के बाद बीसीसीआई और चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी के चीफ एमएसके प्रसाद को लगातार निशाना बनाया जा रहा है । इस बीच बीसीसीआई के एक आला अधिकारी के बयान के बाद इस पूरे घटनाक्रम ने एक नया मोड़ ले लिया है ।

विराट और कोहली की सहमति से हुआ फैसला-
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार यह अब लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी-20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे। लिहाजा उन्हें टीम में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं। खिलाड़ियों के चयन के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टीम मैनेजमेंट ने इस बात की सुचना धोनी को दे दी थी कि अब समय आ गया है किसी युवा विकेटकीपर को ट्राई करने का । इसके साथ ही धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला अचानक हुआ या सोच समझ कर पर कहा कि ”’चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इस पर काफी बात की है। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे.” उन्होंने कहा, ”क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।”

Hindi News / Sports / Cricket News / धोनी को बाहर करने का फैसला विराट और रोहित की मौजूदगी में लिया गया – BCCI रिपोर्ट्स

ट्रेंडिंग वीडियो