अशोक डिंडा की पत्नी श्रेयसी रूद्र
एक समय टीम इंडिया में अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत जगह बनाने वाले अशोक डिंडा फिलाहल टीम से दूर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी श्रेयसी रुद्र (sreyasi rudra) की काफी चर्चा हो रही है। अशोक डिंडा की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं, जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। आपको बता दें कि श्रेयसी रुद्र और अशोक डिंडा गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे। साल 2013 में दोनों ने शादी की थी।
कैसे दोनों में दोस्ती से हुआ प्यार
अशोक डिंडा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और श्रेयसी की शादी काफी मुश्किल से हुई थी, क्योंकि शादी के लिए डिंडा को अपनी मां को मनाने में काफी वक्त लगा था। डिंडा ने बताया है कि श्रेयसी और उनकी मुलाकात उनके किसी दोस्त के घर पर हुई थी, जहां हम दोनों के बीच बातचीत हुई थी, तीसरी मुलाकात के बाद से ही हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसके बाद 4 साल तक लवस्टोरी चली, फिर जाकर हमने शादी की।