उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे केएल राहुल
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया गया, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने पहले वनडे में केवल 31 रन ही बनाए और टीम को बीच मझदार में छोड़कर चलते बने। वहीं, दूसरे वनडे में वह खाता भी नहीं खोल सके। इस घटिया प्रदर्शन के बाद वह अब गौतम गंभीर के रडार पर जरूर होंगे। गंभीर उनकी जगह तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को उतार सकते हैं।
शिवम दुबे ने भी किया निराश
शिवम दुबे ने भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले वनडे मैच में उनके पास मैच जिताने का बड़ा मौका था, लेकिन लेकिन अंत में वह अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, दूसरे वनडे मैच में वह शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। उनकी गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में तीसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि गंभीर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से भी गेंदबाजी करा रहे हैं। सुंदर भी रहे नाकाम
वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का विकल्प माना जा रहा था, लेकिन वह उनकी जगह भर पाने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने दो वनडे में सिर्फ 20 रन ही बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में सिर्फ चार विकेट लिए हैं। गौतम गंभीर तीसरे वनडे में उनका भी पत्ता काट सकते हैं।