scriptKL Rahul को अब नहीं मिलेगी भारत की टी20 टीम में जगह? BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कर दिया साफ | kl rahul likely to ignore from t20 team bcci selectors give signal after ind vs zim t20 team selection | Patrika News
क्रिकेट

KL Rahul को अब नहीं मिलेगी भारत की टी20 टीम में जगह? BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कर दिया साफ

T20 World Cup 2024 में खेलने की उम्मीदें टूटने के बाद अब KL Rahul के भारत के लिए टी20 खेलने की उम्मीदें भी धूंधली नजर आ रही हैं। राहुल ने 2022 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 05:08 pm

Vivek Kumar Singh

KL Rahul
T20 World Cup 2024 के लिए जब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हुआ तो उसमें सबसे बड़ा बदलाव था कि केएल राहुल (KL Rahul) का नाम शामिल नहीं था। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का खिताब जीता और 3 दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में भी केएल राहुल को जगह नहीं मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल अब शायद ही भारत के लिए टी20 खेलते हुए दिखाए दें। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में 5 नए चेहरे शामिल किए हैं, जिससे साफ है कि अब चयनकर्ता अब टी20 के लिए युवाओं पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।

2022 सेमीफाइनल के बाद टीम से बाहर

केएल राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 2 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाए हैं। 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में आखिरी टी20 मैच खेला था, जो वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था और भारतीय टीम वह मैच हार गई थी। हालांकि केएल राहुल रोहित और विराट कोहली की तरह वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे लेकिन टी20 में उनके खेलने की संभावनाएं न के बराबर हैं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / KL Rahul को अब नहीं मिलेगी भारत की टी20 टीम में जगह? BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कर दिया साफ

ट्रेंडिंग वीडियो