नंबर चार की गुत्थी केएल राहुल ने सुलझाई
कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन की पारी खेल खुद को नंबर 4 के लिए एकदम सही बल्लेबाज साबित कर दिया। हालांकि राहुल की जगह अभी केदार जाधव और विजय शंकर के नाम पर भी चर्चा चल रही है। केदार जाधव चोट की वजह से प्रैक्टिस मैचों में नहीं खेल पाए। वहीं विजय शंकर ने अपने प्रदर्शन से कोई खास प्रभावित नहीं किया। कल के मैच में भी विजय शंकर सस्ते में आउट हो गए।
धोनी के साथ केएल राहुल ने टीम को मुश्किल घड़ी से निकाला
बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने उस वक्त शतकीय पारी खेली, जब टीम मुश्किल में थी और तीन विकेट जल्दी गिर चुके थे। मुश्किल घड़ी में राहुल ने धोनी के साथ मिल शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 350 के पार तक पहुंचाया। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी मारे। केएल राहुल ने अपनी पारे से टीम मैनेजमेंट को ये विकल्प दे दिया है कि वो 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एकदम तैयार हैं।
रोहित-धवन की जोड़ी फिर फ्लॉप
वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन का फॉर्म चिंता का विषय बन गया है। बांग्लादेश के खिलाफ एकबार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा ने 19 तो शिखर धवन बस 1 रन ही बना पाए। बाद में विराट कोहली ने पारी को संभाला था, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 47 रन बनाकर आउट हो गए।