scriptविराट कोहली को केरल हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, ऑनलाइन रमी के प्रमोशन का है मामला | Kerala High Court notices to Virat Kohli for promoting online rummy | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली को केरल हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, ऑनलाइन रमी के प्रमोशन का है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जारी किया गया नोटिस।
ऑनलाइन रमी के प्रमोशन रोकने संबंधी याचिका पर केरल हाईकोर्ट का कदम।
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अजू वर्गीज को भी नोटिस।

virat kohli under conflict

virat kohli under conflict

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को केरल हाई कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है। उच्च न्यायालय ने यह नोटिस ऑनलाइन रमी के प्रति “दर्शकों को आकर्षित करने” के लिए “ब्रांड एंबेसडर” के रूप में कोहली की भूमिका को लेकर दिया है। अदालत ने इसके अलावा केरल सरकार और दो दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों को भी नोटिस जारी किया है।
इन आदतों से आप कर रहे हैं अपनी कार को बेकार, थोड़ी सी समझदारी से हमेशा रहेगी शानदार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस एस मणिकुमार की अध्यक्षता वाली डिविजन बेंच में जस्टिस अनिल के नरेंद्रन भी शामिल रहे। बेंच ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत कुछ अन्य को नोटिस भेजा है।
बेंच एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें ऑनलाइन रमी गेम को रोकने के लिए अपील की गई थी। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले पर केरल सरकार से जवाब भी मांगा है।
https://twitter.com/ANI/status/1354334595559247872?ref_src=twsrc%5Etfw
त्रिशूर के मूल निवासी पाउली वाडक्कान नाम एक शख्स ने यह याचिका दायर की थी। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि, “ऑनलाइन रमी गेम अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। इसे कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। अन्य राज्यों ने भी यही किया है। केरल में 1960 का कानून है। लेकिन कोई अन्य कदम नहीं उठाया गया है। इसमें ऑनलाइन रमी का विषय शामिल नहीं है। सितारे, जो ब्रांड एंबेसडर हैं, ने दर्शकों को आकर्षित किया और प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑनलाइन रमी जुआ की सीमा के भीतर है।”
इजरायल में कोरोना टीकाकरण के दो चरण पूरे, इस रणनीति से भारत को क्या सीखना चाहिए?

बता दें कि केरल हाईकोर्ट द्वारा जिन अन्य लोगों को इस मामले में नोटिस भेजा गया है, उनमें दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज शामिल हैं, जो ऑनलाइन रमी की दो अन्य “ब्रांड एंबेसडर” हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yy0cw

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली को केरल हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, ऑनलाइन रमी के प्रमोशन का है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो