क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy में रनों का अंबार, 752 के एवरेज से खेल रहा यह भारतीय बल्लेबाज, क्या चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में मिलेगा मौका?

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में नायर ने अबतक खेले गए 8 मैचों की 7 पारियों में 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.96 का रहा है। दिलचस्प्त बात यह है कि इस सीजन व सिर्फ एक बार आउट हुए हैं, ऐसे में उनका औसत भी 752 का है।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 06:33 pm

Siddharth Rai

Karun Nair File Photo

Karun Nair, Vijay Hazare Trophy 2024-25: घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला आग उगल रहा है। नायर एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। नायर ने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में नायर ने अबतक खेले गए 8 मैचों की 7 पारियों में 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.96 का रहा है। दिलचस्प्त बात यह है कि इस सीजन व सिर्फ एक बार आउट हुए हैं, ऐसे में उनका औसत भी 752 का है। विदर्भ के कप्तान ने पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया है। यह अर्धशतक महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुक़ाबले में आया है। नायर ने इस मैच में मात्र 44 गेंद पर 9 चौके और पांच छक्के की मदद से 88 रन बनाए हैं।
नायर ने मौजूदा राजस्थान के खिलाफ 12 जवारी को नाबाद 122 रन, सीजन में यूपी के खिलाफ 3 जनवरी को 112 रन, तमिलनाडु के खिलाफ 31 दिसंबर को नाबाद 111 रन, 28 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163 रन, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 26 दिसंबर को नाबाद 44 रन और 23 दिसंबर को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी। वहीं इस मुक़ाबले में वे 88 रन पर नॉटआउट रहे और लगातार सबसे ज्यादा लिस्ट-ए शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 12 रन से चूक गए।
नायर के अलावा एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़, मुंबई के पृथ्वी शॉ (650 रन, 2020-21) और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल हैं। गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में 600 रन बनाए थे। वहीं पृथ्वी ने 2020-21 में 650 और मयंक अग्रवाल 2024-25 सीजन में अबतक 619 रन बना चुके हैं। मयंक की टीम कर्नाटक फ़ाइनल में है ऐसे में उनके पास अभी इस सीजन में एक और मैच है।
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोके वाले नायर को ज़िंदगी ने एक और मौका दिया है। दिसंबर 2022 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दें।’ उन्होंने 2016 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद उनका टेस्ट करियर 6 मैचों में सिमट कर रह गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Vijay Hazare Trophy में रनों का अंबार, 752 के एवरेज से खेल रहा यह भारतीय बल्लेबाज, क्या चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में मिलेगा मौका?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.