विलियमसन के टेस्ट करियर का 30वां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक है। वहीं ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक ठोके थे। विलियमसन ने शतकों के मामले इंग्लैंड के जो रूट (30) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (30) की बराबरी कर ली है। विलियमसन ने वनडे में 13 शतक जड़े हैं। ऐसे में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप को मिलाकर उनका कुल 43वां शतक है। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल (42) और सनथ जयसूर्या (42) को भी पीछे छोड़ दिया है।
विलियमसन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 97 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में 55.10 के औसत से 8375 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 30 शतक निकले हैं। उन्होंने 33 अर्धशतक भी जमाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है।