scriptविश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन के नाम, महेला जयवर्धने को पछाड़ा | Kane Williamson First captain hits most Runs in any World Cup | Patrika News
क्रिकेट

विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन के नाम, महेला जयवर्धने को पछाड़ा

केन विलियमसन ( Kane Williamson ) ने 12 साल पुराने महेला जयवर्धने ( Mahela Jayawardene ) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो उन्होंने 2007 विश्व कप में बनाया था।

Jul 14, 2019 / 09:32 pm

Kapil Tiwari

Kane Williamson

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रन का लक्ष्य दिया है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में एक विश्व रिकॉर्ड को बनाने में नाकाम साबित हुए तो वहीं एक विश्व रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। दरअसल, केन विलियमसन किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

‘स्विंग के सरताज’ ट्रेंट बोल्ट का आईसीसी टूर्नामेंटों में रहा है बेहतरीन रिकार्ड

महेला जयवर्धने के नाम था ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि महेला जयवर्धने के नाम 2007 वर्ल्ड कप में 548 रन थे, लेकिन केन विलियमसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 578 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। कीवी कप्तान विलियम्सन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी विश्व कप के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली।

हार पर भी हो रही टीम इंडिया की प्रशंसा, भारत ने दिखाया क्यों है दुनिया की श्रेष्ठ टीम- विलियमसन

विश्व कप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रमांकखिलाड़ीमैचरनविश्व कप
1.केन विलियमसन105782019
2.महेला जयवर्धने115482007
3.रिकी पॉन्टिंग95392007
4.एरॉन फिंच105072019
5.एबी डिविलियर्स74822015

विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी विलियमसन

विलियम्सन इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 10 पारियों में 578 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

11 साल पहले भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़े थे विराट और विलियमसन, तब भारत ने मारी थी बाजी

इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर पाए केन विलियमसन

इसके अलावा केन विलियमसन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को और तोड़ने से चूक गए। दरअसल, उनके पास मौका था कि वो सचिन तेंदुलकर के 16 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकें, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। दरअसल, किसी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। ये किसी भी खिलाड़ी के द्वारा वर्ल्ड कप के किसी भी संस्करण में बनाए सर्वाधिक रन हैं। विलियमसन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 126 रन बनाने थे, लेकिन वो फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन के नाम, महेला जयवर्धने को पछाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो