scriptIPL Mega Auction 2025: जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन नहीं हुए शॉर्टलिस्ट, ये भारतीय दिग्गज भी नीलामी से बाहर, देखें लिस्ट | Jofra Archer and Cameron Green not in shortlist many big players out of IPL Mega Auction 2025 list will surprise you | Patrika News
क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन नहीं हुए शॉर्टलिस्ट, ये भारतीय दिग्गज भी नीलामी से बाहर, देखें लिस्ट

इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों में नहीं हैं। उनके अलावा भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा, ऑस्ट्रेलियाई कैमरून ग्रीन और कई दिग्गजों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 02:18 pm

Siddharth Rai

IPL Mega Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से अब 574 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। आईपीएल ने शुक्रवार को शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इसमें कई बड़े दिग्गजों के नाम गायब हैं।

जोफ्रा आर्चर नहीं हुए शॉर्टलिस्ट

इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों में नहीं हैं। कभी राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के मुख्य खिलाड़ी रहे जोफ्रा ने चोट से उबरने के बाद हाल ही में वापसी की है। मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें 2022 की नीलामी में आठ करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। तब उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी और उस सीजन तक उनके ठीक होने की उम्‍मीद नहीं थी। आखिर में वह दोनों सीजन मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले और बाद में उन्‍हें रिलीज कर दिया गया। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं दिखेंगे। हालांकि उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था।

अमित मिश्रा और कैमरून ग्रीन भी नहीं हुए शॉर्टलिस्ट

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी इस बार की नीलामी में नहीं दिखाई देंगे। वह पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं। कभी ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें ट्रेड कर लिया था।

जेसन रॉय को भारी पड़ा बार-बार आईपीएल छोड़ना

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय कई बार नीलामी में बिके, लेकिन फिर वह अपना नाम वापस ले लेते थे। इस बार रॉय को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी किसी टीम ने शॉर्टलिस्ट नहीं किया है। माना जा रहा है कि वोक्स ने अपना बेस प्राइज ज्यादा रखा था। इसी वजह से वह नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए।

सौरभ नेत्रावलकर भी बाहर

भारतीय मूल के यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन नेत्रावलकर को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है।

574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Mega Auction 2025: जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन नहीं हुए शॉर्टलिस्ट, ये भारतीय दिग्गज भी नीलामी से बाहर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो