scriptDC vs MI: जेमिमा रोड्रिग्स के तूफान में उड़ा मुंबई, दिल्ली ने 29 रनों के बड़े अंतर से हराया | Jemimah Rodrigues fifty Delhi Capitals beat Mumbai Indians by 29 runs in WPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs MI: जेमिमा रोड्रिग्स के तूफान में उड़ा मुंबई, दिल्ली ने 29 रनों के बड़े अंतर से हराया

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। डबल्यूपीएल के इतिहास में यह पहली बार जब मुंबई लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी है।

Mar 05, 2024 / 11:07 pm

Siddharth Rai

dc_vs_mi.png

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) का 12वां मुक़ाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीएच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में दिल्ली ने मुंबई को 19 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दिल्ली के लिए पहले जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। बाद में जेस जोनासन ने तीन विकेट झटके।

दिल्ली के खिलाफ मुंबई का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। अमनजोत कौर के अलावा कोई भी बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाईं। इस जीत के साथ दिल्ली के पांच मैच में आठ अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है। वहीं मुंबई इंडियंस के पांच मैच में छह अंक हैं। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने 68 स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे। यास्तिका भाटिया छह रन, नेट साइवर-ब्रंट पांच रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर छह रन, हेली मैथ्यूज 29 रन और पूजा वस्त्रकर 17 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद एमेलिया केर और अमनजोत कौर ने पारी को संभाला। अमनजोत कौर ने 27 गेंदों में सात चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। केर 17 रन और हुमैरा काजी छह बनाकर आउट हुई। संजीवन सजना 24 रन पर नाबाद रही। मुम्बई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 63 रन ही बना सकी और 29 रन से मुकाबला हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जॉनसन ने तीन विकेट लिये। मैरिजेन कप्प को दो विकेट मिले। शिखा पांडे, टिटास साधु और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले जेमिमाह रॉड्रिग्स के नाबाद 69 रन और कप्तान मेग लानिंग की 53 रनों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस महिला को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस महिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 48 रन जोड़े। इस्माइल ने पांचवे ओवर में शेफाली वर्मा 28 रन को आउट कर दिल्ली का पहला झटका दिया। इसके बाद 10वें ओवर में ऐलिस कैप्सी 19 रन को मैथ्यूज ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया।

मैरिजेन कप्प 11 रन बनाकर आउट हुई। मेग लानिंग और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने पारी काे संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। लानिंग ने 38 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स 33 गेंदों में आठ चौको और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाये और जेस जॉनसन भी चार रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुम्बई इंडियंस की ओर से शबनिम इस्माइल, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकर और हेली मैथ्यूज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs MI: जेमिमा रोड्रिग्स के तूफान में उड़ा मुंबई, दिल्ली ने 29 रनों के बड़े अंतर से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो