टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के सुत्रों से पता चला है कि बुमराह को तुंरत स्कैन के लिए ले जाया गया और पता चला कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं है। वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी तो कर सकते हैं लेकिन गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं, इसका फैसला रविवार की सुबह लिया जाएगा। फिलहाल मेडिकल टीम लगातार उनपर निगरानी रखी हुई है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। पहली पारी में बुमराह ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
150 से अधिक ओवर डाल चुके हैं बुमराह
बुमराह इस सीरीज़ में अब तक 152.1 ओवर की गेंदबाज़ी की है और 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। वह अब बिशन सिंह बेदी को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ भी बन गए हैं। मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने 52 ओवर की गेंदबाज़ी की थी जो कि उनके अब तक के टेस्ट करियर में एक मैच में डाले गए सर्वाधिक ओवर थे। हालांकि इस टेस्ट के बाद ख़ुद तत्कालीन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह के कार्य प्रबंधन को लेकर चिंता व्यक्त की थी। भारत के पास इस मैच में कोई उपकप्तान नहीं है क्योंकि ख़ुद बुमराह ही टीम के उपकप्तान थे और रोहित की अनुपस्थिति में वह टीम की अगुवाई कर रहे थे। ऐसा प्रतीत हुआ कि बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। लंच ब्रेक के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने ख़ुद ही बाहर बैठने का फ़ैसला किया और इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ किया कि उनका फ़िलहाल संन्यास लेने का इरादा नहीं है।