विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाकर फॉर्म वापसी के संकेत दिए, लेकिन वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसी कमजोरी की वजह से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उनकी खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2024 में अब तक के 28 इनिंग में वह 13 बार सिंगल डिजिट पर आउट चुके हैं। यह भी पढ़ें:
U19 Asia Cup 2024: फाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर, भारत और बांग्लादेश के बीच इस दिन होगी खिताबी जंग रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी लंबे समय से खामोश है। वह टी20 और वनडे क्रिकेट के अच्छे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। अगर क्रिकेट के सभी प्रारूपों के 2024 के उनके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो पता चलता है कि वह अब तक 36 इनिंग में 13 बार सिंगल डिजिट पर आउट हो चुके हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं और उन्हें निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मौका मिलता है। बावजूद रवींद जडेजा का रिकॉर्ड विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से अच्छा रहा। रवींद्र जडेजा ने 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 20 इनिंग में सिर्फ 10 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजी के अवसर कम ही मिलते हैं लेकिन उनका रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से इस साल बेहतर रहा है। 2024 के क्रिकेट के सभी प्रारूपों पर नजर डाले तो वह 16 इनिंग में 11 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं।