scriptIND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा | jasprit bumrah gives credit to support staff for his comeback at international level ind vs ire 1st t20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा

IND vs IRE 1st T20 : टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विजयी आगाज किया है। करीब 11 म‍हीने बाद अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया है कि उनकी गेंदबाजी में अब पहले से ज्‍यादा धार है।

Aug 19, 2023 / 09:18 am

lokesh verma

jasprit-bumrah.jpg

जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल।

IND vs IRE 1st T20 : टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विजयी आगाज किया है। बुमराह ने जहां इस मुकाबले में उतरते ही भारतीय टी20 टीम के पहले गेंदबाज कप्‍तान बनने का रेकॉर्ड बनाया है। वहीं करीब 11 म‍हीने बाद अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया है कि उनकी गेंदबाजी में अब पहले से ज्‍यादा धार है। टीम इंडिया ने पहले बारिश बाधित टी20 मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर महज 2 रन से जीत दर्ज की है। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे।

आयरलैंड के 140 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। काफी समय बर्बाद होने पर अंपायर्स ने शेष मैच रद्द करने का निर्णय लिया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 2 रन विजेता घोषित किया गया। वर्षा बाधित इस मैच में कप्‍तान जसप्रीत बुमराह को प्‍लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

सपोर्ट स्‍टाफ को दिया वापसी का पूरा श्रेय

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि अब बहुत अच्‍छा महसूस करा हूं। मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी सेशन और अभ्‍यास मैच खेले हैं। मुझे बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं किया कि किसी चीज की कमी है या फिर कुछ नया किया है। उन्‍होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय सपोर्ट स्‍टाफ को जाता है। टीम इंडिया में वापसी कर बहुत खुशी हो रही है और टीम के लिए हमेशा योगदान देना अच्‍छा लगता है।

यह भी पढ़ें

एशिया कप के लिए घोषित सभी टीमें यहां देखें…



‘वापसी को लेकर कोई घबराहट नहीं थी’

बुमराह ने आगे कहा कि वापसी को लेकर कोई घबराहट नहीं थी। क्‍योंकि जब आप कप्‍तान होते हैं तो आपको अपने से अधिक पूरी टीम के प्रदर्शन की चिंता होती है। यहां का मौसम गेंदबाजों के लिए मददगार रहा। हर मुकाबले में आप कुछ अधिक करना चाहते हैं और हमेशा परफेक्‍ट मैच की खोज करते हैं। आयरलैंड को भी श्रेय देना होगा, जिन्‍होंने धैर्य रखते हुए सम्‍मानजनक स्‍कोर किया।

यह भी पढ़ें

ये 60 ओवर नर्क जैसे महसूस होने चाहिए, कोई हंसा तो… कोहली की आक्रामक स्‍पीच वायरल

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार कमबैक के लिए इनको श्रेय देकर लूट ली महफ़िल, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो