ये हैं 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जो क्रमशः दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी की ओर से रिलीज कर दिए गए। इन तीनों ने उच्चतम बेस प्राइस 2 करोड़ के मूल्य के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराया है। इनके साथ ही इस सूची रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। मोहम्मद शमी ने भी किया रजिस्ट्रेशन
वहीं, 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी
क्रिकेट बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने भी खुद 2 करोड़ के बेस प्राइस पर सूचीबद्ध किया है। आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में हलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल हैं।
स्टार्क और आर्चर का बेस प्राइस भी 2 करोड़
2 करोड़ की श्रेणी में विदेशी खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व गेंदबाज मिशेल स्टार्क शामिल हैं, जिन्हें पिछली आईपीएल नीलामी में 24.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा गया था और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भी इसी लिस्ट में हैं, जिन्होंने आखिरी बार 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल मैच खेला था।
48 कैप्ड और 965 अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए देशी-विदेशी कुल 1574 क्रिकेटर ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमे में से 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 30 एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हैं। इनमें 1165 भारतीय हैं, जिनमें 48 कैप्ड और 965 अनकैप्ड हैं, जबकि 409 खिलाड़ी विदेशी हैं। प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन किए गए खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 स्लॉट हासिल किए जा सकेंगे।