scriptDuleep Trophy 2024: ईशान किशन की प्लेइंग 11 में हुई ‘पैराशूट एंट्री’, ठोका दमदार शतक, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा | Ishan kishan smashed century in duleep Trophy 2024 match for India C vs India B | Patrika News
क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: ईशान किशन की प्लेइंग 11 में हुई ‘पैराशूट एंट्री’, ठोका दमदार शतक, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से चोटिल होने की वजह से बाहर रहे ईशान किशन ने दूसरे मुकाबले में मौका मिलने पर धमाका कर दिया। इंडिया सी के लिए उन्होंने शानदार शतक जमाया। 120 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 03:39 pm

Siddharth Rai

Ishan kishan, India C vs India B, Duleep Trophy 2024: इंडिया सी ने अच्छी शुरुआत के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज इशान किशन (111) की शतकीय और बाबा इन्द्रजीत (78) रनों अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत गुरुवार को दलीप ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में इंडिया बी के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है।
आज यहां इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया सी ने अच्छी शुरुआत के पहले विकेट लिये 96 रन जोड़े। नवदीप सैनी ने रजत पाटीदार (40) को बोल्ड कर इंडिया बी को पहली सफलता दिलाई। स्कोर में मात्र एक रन के इजाफे के बाद मुकेश कुमार ने साई सुदर्शन (43) को आउटकर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद इशान किशन और बाबा इन्द्रजीत ने पारी को संभला और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 189 रनों की साझेदारी हुई। बाबा इंद्रजीत को राहुल चाहर ने (78) पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।अभिषेक पोरेल (12) रन बनाकर आउट हुये। पांचवें विकेट के रूप में इशान किशन को (111) पर मुकेश कुमार ने बोल्ड आउट किया।
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंडिया सी ने पांच विकेट पर 357 रन बना लिये है और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 46) और मानव सुथार (नाबाद आठ) बनाकर क्रीज पर है। इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिये। नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
बता दें ईशान ने इससे पहले बूची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक जादा था। ईशान पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेले थे और दूसरे मैच के लिए भी फिट नहीं बताए गए थे, लेकिन मैच से ठीक पहले उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

Hindi News/ Sports / Cricket News / Duleep Trophy 2024: ईशान किशन की प्लेइंग 11 में हुई ‘पैराशूट एंट्री’, ठोका दमदार शतक, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

ट्रेंडिंग वीडियो