script637 दिन बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने जा रहे इस दिग्गज की पार्थिव पटेल ने की जमकर तारीफ | Parthiv Patel praised Rishabh Pant who is going to play Test after 637 days | Patrika News
क्रिकेट

637 दिन बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने जा रहे इस दिग्गज की पार्थिव पटेल ने की जमकर तारीफ

Parthiv Patel praised Rishabh Pant: ऋषभ पंत को भारत के लिए फिर से 637 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं। इसको लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल खासा उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटना के बाद उनकी वापसी उल्लेखनीय है। उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 05:39 pm

lokesh verma

Parthiv Patel praised Rishabh Pant: ऋषभ पंत को भारत के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए 637 दिनों का कठिन इंतजार 19 सितंबर की सुबह खत्म होगा, जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज के पहले मैच के लिए मैदान में उतरेगी। 30 दिसंबर 2022 को जानलेवा दुर्घटना से बचने के बाद पंत आखिरकार वहीं लौट आएंगे, जहां से उन्हें जाना चाहिए, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना। 2018 में इंग्लैंड में अपने पदार्पण के बाद से पंत ने अपने साहसी स्ट्रोक और निडर बल्लेबाज से दुनिया को रोमांचित किया, जबकि कई मौकों पर टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला।

आखिरी टेस्‍ट बांग्‍लादेश के खिलाफ ही खेला था

ऋषभ पंत स्टंप के पीछे अपने हास्यपूर्ण तरीकों से गेंदबाजों को प्रेरित करते थे और कई बार बैक फ्लिप करते थे। अब, 637 दिनों के बाद, अपने जीवन में आए बदलावों और रिकवरी के दौरान मिले अनुभवों से समझदार बने पंत अपनी जादुई प्रतिभा के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। यह वही विपक्षी टीम है, जिसके खिलाफ उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2022 में मीरपुर में इस फॉर्मेट में खेला था।

पंत ने वास्तव में कड़ी मेहनत की- पार्थिव

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल को लगता है कि पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी उनके और टीम के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है। उन्होंने एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है और निश्चित रूप से एक प्रेरणा बन गए हैं। मेरा मतलब है कि जिस तरह की दुर्घटना उनके साथ हुई और जिस तरह से उन्होंने वापसी की, वह बिल्कुल उल्लेखनीय है। व्यक्तिगत दृष्टिकोण से, आपको उन्हें श्रेय देना होगा। उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, क्योंकि मैं उनके पुनर्वास के समय से उनके संपर्क में हूं।
यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा क्या फिर से भारत के लिए खेलेंगे टी20 क्रिकेट? संन्यास वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

‘पंत से तुरंत उन्हीं ऊंचाइयों को हासिल करने की उम्मीद नहीं’

पार्थिव पटेल ने आईएएनएस से वर्चुअल बातचीत में कहा कि जब वह भारतीय परिस्थितियों में खेल रहे थे, तब भी उन्होंने शतक बनाए हैं और महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि कई लोग पंत से तुरंत उन्हीं ऊंचाइयों को हासिल करने की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे, जो उन्होंने पहले टेस्ट क्रिकेट में हासिल की थीं, लेकिन उनको लगता है कि वह भारत के लिए इस प्रारूप में फिर से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, खासकर विकेटकीपिंग के मामले में।

‘भारतीय टीम के लिए प्लस पॉइंट’

पार्थिव ने कहा, “मेरे लिए, मैंने जो सबसे बड़ा सुधार देखा है, वह उनकी विकेटकीपिंग में है। अगर हम 2021 में इंग्लैंड की उस सीरीज में वापस जा सकते हैं, जहां यह रैंक-टर्नर थी, लेकिन वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही, वह एक बाएं हाथ का आक्रामक बल्लेबाज है, जो एक सत्र में खेल को अपने नाम कर सकता है, ये सभी ऋषभ पंत और भारतीय टीम के लिए प्लस पॉइंट हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही है और यह देखना वाकई अच्छा है कि वह अपनी कीपिंग स्किल्स के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / 637 दिन बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने जा रहे इस दिग्गज की पार्थिव पटेल ने की जमकर तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो