scriptईशान किशन ने धोनी के सिग्नेचर से ऊपर ऑटोग्राफ देने से किया इंकार और कही दिल छू लेने वाली बात | ishan kishan refuses to sign above ms dhoni signature as demanded by fan | Patrika News
क्रिकेट

ईशान किशन ने धोनी के सिग्नेचर से ऊपर ऑटोग्राफ देने से किया इंकार और कही दिल छू लेने वाली बात

Ishan Kishan : बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले ईशान किशन आजकल सुर्खियों में हैं। वह फिलहाल झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसी बीच ईशान के पास एक फैन ऑटोग्राफ लेने पहुंचा तो वह पहले राजी हाे गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक मना कर दिया। इस पर फैन को बुरा लगा तो उन्होंने जो कारण बताया वह दिल छू लेने वाला था।

Dec 20, 2022 / 10:56 am

lokesh verma

ishan-kishan-refuses-to-sign-above-ms-dhoni-signature-as-demanded-by-fan.jpg

ईशान किशन ने धोनी के सिग्नेचर से ऊपर ऑटोग्राफ देने से किया इंकार।

Ishan Kishan : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों वनडे में अपने दोहरे शतक को लेकर सुर्खियों में हैं। दोहरे शतक की धुआंधार पारी खेलने के बाद उनकी फैन फॉलाइंग भी बढ़ गई है। हर कोई उनसे मिलकर उनका ऑटोग्राफ लेना चाहता है। इसी बीच एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट की तो वह ऑटोग्राफ देने के लिए तैयार हो गए। ईशान फैन के मोबाइल पर ऑटोग्राफ देने ही जा रहे थे कि अचानक रुक गए और उन्होंने सिग्नेचर करने से मना कर दिया। इस पर प्रशंसक को बुरा लगा तो ईशान किशन ने सिग्नेचर नहीं करने का कारण बताया। ईशान ने फैन से जा कहा उसने सभी का दिल जीत लिया।
ईशान किशन आज कल अपनी झारखंड की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। इसी बीच एक फैन ने ईशान किशन को अपना मोबाइल देते हुए उस पर ऑटोग्राफ देने का निवेदन किया था। ईशान सिग्नेचर करने के लिए तैयार थे, लेकिन जब ईशान ने देखा कि वहां पर पहले से ही एमएस धोनी का ऑटोग्राफ है तो ईशान ने कहा कि वह भारत के पूर्व कप्तान के ऑटोग्राफ के बगल में अपने ऑटोग्राफ देने के स्तर तक अभी नहीं पहुंचे हैं। इसलिए उन्होंने अपने सिग्नेचर धोनी के ऑटाग्राफ के नीचे किए।

वायरल हो रहा ईशान किशन का वीडियो

बता दें कि ईशान किशन भी एमएस धोनी की तरह ही झारखंड के रहने वाले हैं। ईशान धोनी की काफी इज्जत भी करते हैं। वह अक्सर धोनी की प्रशंसा करते नजर आते हैं। ऐसे में वह धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर कैसे साइन करते? इसीलिए उन्होंने प्रशंसक की डिमांड पर धोनी के नीचे हस्ताक्षर किए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े – आईपीएल नीलामी में इन दो दिग्गजों पर बड़ी बोली लगा सकती है मुंबई इंडियंस
https://twitter.com/msdhoni?ref_src=twsrc%5Etfw
‘माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर कहां से घुस जाऊं’

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ईशान किशन कह रहे हैं… माही भाई का सिग्नेचर है, मैं उसके ऊपर कहां से घुस जाऊं? हम अभी उतना आगे नहीं पहुंचे। वहां पर जहां धोनी के ऑटोग्राफ के साथ अपने सिग्नेचर दें सकें। मैं नीचे सिग्नेचर कर देता हूं, ठीक है।

यह भी पढ़े – रेहान अहमद ने डेब्यू मैच में तोड़ा पैट कमिंस का ये बड़ा रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / ईशान किशन ने धोनी के सिग्नेचर से ऊपर ऑटोग्राफ देने से किया इंकार और कही दिल छू लेने वाली बात

ट्रेंडिंग वीडियो