दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ईशान किशन पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें चोट लगी है। ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट में भी झारखण्ड के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उन्हें कहा चोट लगी है। वह टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में खेलेंगे या नहीं इस बात की भी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बुची बाबू टूर्नामेंट में इशान किशन हुए चोटिल
दलीप ट्रॉफी की आगाज 5 सितम्बर से होने जा रहा है। ये पहली बार होगा, जब इस बार टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने कुछ चुनिंदा प्लेयर्स को छोड़कर अन्य सभी का घरेलू क्रिकेट खेलना अनिर्वाय कर दिया है। बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 में 4 टीम हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच 3 राउंड में छह मैच खेले जाएंगे। तीन राउंड के के बाद टॉप पर रहने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा। संजू सैमसन ले सकते हैं ईशान की जगह
ईशान के पहले मैच से बाहर होने की स्थिति में संजू सैमसन उनकी जगह टीम इंडिया डी में शामिल हो सकते हैं, जो दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित की गईं किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। सैमसन की कोशिश अब मौके को भुनाकर चनयकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने पर होगी।