scriptIshan Kishan Birthday: बर्थडे पर साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंचे ईशान किशन, क्या गंभीर देंगे मौका? | ishan kishan birthday ishan kishan reached shirdi to seek blessings of sai baba will gautam ambhir give him a chance | Patrika News
क्रिकेट

Ishan Kishan Birthday: बर्थडे पर साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंचे ईशान किशन, क्या गंभीर देंगे मौका?

Ishan Kishan Birthday: ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर ईशान भक्ति में डूबे हुए नजर आए। उन्‍होंने जन्‍मदिन पर शिरडी पहुंचकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया। शायद उन्‍होंने यही मन्‍नत ही मांगी होगी कि गौतम गंभीर के कार्यकाल में उन्‍हें टीम इंडिया में मौका मिल जाए।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 01:16 pm

lokesh verma

Ishan Kishan Birthday
Ishan Kishan Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर ईशान भक्ति में डूबे हुए नजर आए। उन्‍होंने शिरडी पहुंचकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया। शायद उन्‍होंने यही मन्‍नत ही मांगी होगी कि गौतम गंभीर के कार्यकाल में उन्‍हें टीम इंडिया में मौका मिल जाए। बता दें कि घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना और फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देना पिछले साल ईशान किशन को महंगा पड़ गया था। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इतना ही नहीं इस साल उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।

धीरे-धीरे अपनी गलती समझ आ रही है

किशन ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले। वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन ‘व्यक्तिगत कारणों’ से बाहर हो गए। उन्होंने पिछले साल नवंबर में भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच खेला था, जिसमें वह झारखंड के खिलाफ रणजी मैच से बाहर रहे थे। हाल ही में खत्म हुए जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन्हें मौका नहीं मिला। ऐसे में ईशान को अब धीरे-धीरे अपनी गलती समझ आ रही है और वो टीम इंडिया में वापसी के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं। साथ ही वो पूजा-पाठ में भी मग्न दिखे।

युवराज सिंह ने किया पोस्‍ट पर कमेंट

ईशान किशन अपने 26वें जन्‍मदिन के मौके पर शिरडी में साईं बाबा की पूजा करते दिखें हैं। ईशान किशन ने खुद ही अपने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज ने ‘ओम साईं राम’ लिखा है। भक्ति की इन तस्वीरों से पहले मुंबई के ग्राउंड से ईशान किशन के अभ्यास की भी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इन तमाम जतन के पीछे ईशान का एक ही मकसद है और वो हर हाल में टीम इंडिया में कमबैक करना है।
यह भी पढ़ें

Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड, जानें

क्‍या गौतम गंभीर देंगे मौका?

हालांकि, उनकी खामियां और गलतियों के साथ-साथ टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को देखते हुए यह इतना आसान नहीं होगा। इसलिए उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा। वहां अच्छा परफॉर्म करने के बाद ही वो फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं।  वहीं, गौतम गंभीर हमेशा युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते आए हैं। हालांकि, उन्होंने हमेशा घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया है। ऐसे में अगर गंभीर के कार्यकाल में ईशान को टीम में जगह चाहिए तो उन्हें खुद को साबित करना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ishan Kishan Birthday: बर्थडे पर साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंचे ईशान किशन, क्या गंभीर देंगे मौका?

ट्रेंडिंग वीडियो