गांगुली ने अनाधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी कि 29 मार्च से आईपीएल का आरंभ होगा। इसके मद्देनजर बीसीसीआई ने आईसीसी से मीटिंग की तारीख बदलने का आग्रह किया था, लेकिन आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया है। उसका कहना है कि आईसीसी की बोर्ड मीटिंग का ऐलान पिछले साल अगस्त में ही कर दिया गया था। सभी देशों के बोर्डों को यह बता दिया गया था कि मीटिंग 27 से 29 मार्च के बीच दुबई में होगी। इसी हिसाब से आईसीसी ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। इसलिए इसे बदलना अब संभव नहीं है।
आईसीसी की ओर से बीसीसीआई का आग्रह ठुकराने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल की तारीख में बदलाव हो सकता है। हालांकि इस प्रकरण में गलती बीसीसीआई की तरफ से ही हुई है, क्योंकि आईसीसी अपना कैलेंडर वक्त से काफी पहले जारी कर देती है। ऐसे में बीसीसीआई को आईपीएल की तारीख जारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए थी। बता दें कि अगले साल होने वाले बैठक की तारीख और जगह का ऐलान आईसीसी कर चुकी है। अगले साल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 17-18 जुलाई अगली बैठक होनी तय की गई है।