ऋषभ पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की होड़ थी। दिल्ली कैपिटल्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर पंत को टीम में शामिल करना चाहा लेकिन आखिरकार बाजी लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथ लगी। सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में साइन किया।
2016 के बाद पहली बार है कि जब ऋषभ पंत दिल्ल्ली के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ खेलते हुए दिखाई पड़ेंगे। ऋषभ पंत फिलहाल फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने कार हादसे के बाद पिछले साल वापसी की थी। ऋषभ पंत ने 111 IPL मैच में 148.93 की स्ट्राइक रेट और 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं।