बीसीसीआई शुरू की प्रक्रिया
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने रिटेंशन के नियम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसकी घोषणा जुलाई के अंत में फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक में होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सीईओ व आईपीएल प्रभारी हेमंग अमीन फ्रेंचाइजियों के सीईओ से अगले सीजन के लिए पॉलिसी और सैलरी को लेकर चर्चा कर चुके हैं। इस बार राइट टू मैच (आरसीबी) कार्ड को लेकर भी टीमों की राय मांगी गई, जिसका इस्तेमाल 2021 में नहीं हो हुआ था।
अधिकतर फ्रेंचाइजी 5 से 7 खिलाड़ियों के पक्ष में
बताया जा रहा है कि अधिकतर फ्रेंचाइजी ने 5 से 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अनुरोध किया है। वहीं, एक फ्रेंजाइजी ने 8 की मांग की है तो कुछ ने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने का सुझाव के साथ आरटीएम की बात उठाई है। बीसीसीआई ने कहा है कि टीम मालिकों की बैठक के बाद इसका खुलासा किया जाएगा। बता दें कि आरटीएम कार्ड का उपयोग नीलामी के दौरान होता है। इसके माध्यम से फ्रेंचाइजी अपने उन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिन्हें उसने रिटेन नहीं किया। पर्स में हो सकती है 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के पर्स में भी तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। सीईओ से इस संबंध में भी विचार-विमर्श किया है। हालांकि सबकी राय अलग-अलग सामने आई। माना जा रहा है कि पर्स में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। वर्तमान में ये सीमा 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा की गई है।