scriptIPL 2025 Retention Rules: छह खिलाड़ियों को रिटेन किया तो फ्रेंचाईजी के उड़ जाएंगे 75 करोड़, जानें क्या है रिटेंशन ब्रैकेट | IPL 2025 Retention Rules mega auction team purse rtm card and Retention bracket | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Retention Rules: छह खिलाड़ियों को रिटेन किया तो फ्रेंचाईजी के उड़ जाएंगे 75 करोड़, जानें क्या है रिटेंशन ब्रैकेट

आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 04:37 pm

Siddharth Rai

IPL 2025 Retention Rules: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था। रिटेंशन में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।
रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपये –
1 स्लॉट – 18 करोड़ रुपये
2 स्लॉट – 14 करोड़ रुपये
3 स्लॉट – 11 करोड़ रुपये
4 स्लॉट – 18 करोड़ रुपये
5 स्लॉट – 14 करोड़ रुपये
6 स्लॉट – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)
ऐसे में अगर कोई फ्रैंचाइज़ ऑक्शन से पहले पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। जो पर्स का लगभग दो-तिहाई बजट है। इसके अलावा मेगा ऑक्शन में हर टीम के पास अधिकतम 6 राइट-टू-मैच कार्ड तक का उपयोग करने का विकल्प होगा, लेकिन यह संख्या इस पर निर्भर करेगी कि टीम ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन करती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई फ्रैंचाइज़ी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनके पास मेगा ऑक्शन के दौरान 2 RTM कार्ड होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Retention Rules: छह खिलाड़ियों को रिटेन किया तो फ्रेंचाईजी के उड़ जाएंगे 75 करोड़, जानें क्या है रिटेंशन ब्रैकेट

ट्रेंडिंग वीडियो