scriptPBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय अनकैप्‍ड बल्‍लेबाजों ने रचा इतिहास | ipl 2024 srh vs pbks sunrisers hyderabad vs punjab kings match records stats | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय अनकैप्‍ड बल्‍लेबाजों ने रचा इतिहास

PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीत दर्ज कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही इस मुकाबले में कई नए कीर्तिमान भी बने हैं।

Apr 10, 2024 / 08:54 am

lokesh verma

pbks_vs_srh.jpg
PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 में मंगलवार रात पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्‍स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स के लिए अनकैप्‍ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचकारी बना दिए। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब को सिर्फ दो रन से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने इस के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा इस मुकाबले में कई नए कीर्तिमान भी बने हैं।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सबसे कम अंतर (रनों के हिसाब से)

2 रन – बनाम पंजाब किंग्‍स (मुल्लांपुर 2024)

3 रन – बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े 2022)

4 रन – बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स (दुबई 2014)
4 रन – बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट (विजाग 2016)

4 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अबू धाबी 2021)

आईपीएल में पंजाब किंग्‍स के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों के हिसाब से)

1 रन – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (मोहाली 2016)
2 रन – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अबू धाबी 2020)

2 रन – बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स (दुबई 2021)

2 रन – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुल्लांपुर 2024)

आईपीएल में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उच्चतम जीत प्रतिशत (10+ मैच)

71.88% एमआई बनाम केकेआर (23/32)
70.00% सीएसके बनाम एसआरएच (14/20)

70.00% पीबीकेएस बनाम डेक्कन चार्जर्स (7/10)

68.18% एसआरएच बनाम पीबीकेएस (15/22)

यह भी पढ़ें

हैदराबाद से करीबी हार के बाद दुखी हुए शिखर धवन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा



भारतीय अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स ने किया कमाल

हैदराबाद बनाम पंजाब के मैच में भारतीय अनकैप्‍ड बल्‍लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल इतिहास में ये दूसरी बार है, जब किसी एक मैच में भारतीय अनकैप्ड प्‍लेयर्स ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस मैच में भारतीय अनकैप्‍ड ने कुल 188 रन बनाए।

जिसमें हैदराबाद के नीतीश रेड्डी के 64, अब्‍दुल समद के 25, अभिषेक शर्मा ने 16 और पंजाब के शशांक सिंह के नाबाद 46, आशुतोष शर्मा के नाबाद 33 और प्रभसिमरन सिंह के चार रन शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेले गए मैच में भारतीय अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स ने कुल 204 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है।

यह भी पढ़ें

ऑफिस में झूठ बोल IPL मैच देखने पहुंची महिला, बॉस ने टीवी पर देखा तो हो गया मोये-मोये

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय अनकैप्‍ड बल्‍लेबाजों ने रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो