आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सबसे कम अंतर (रनों के हिसाब से)
2 रन – बनाम पंजाब किंग्स (मुल्लांपुर 2024) 3 रन – बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े 2022) 4 रन – बनाम दिल्ली कैपिटल्स (दुबई 2014)
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों के हिसाब से)
1 रन – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (मोहाली 2016)
आईपीएल में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उच्चतम जीत प्रतिशत (10+ मैच)
71.88% एमआई बनाम केकेआर (23/32)
हैदराबाद से करीबी हार के बाद दुखी हुए शिखर धवन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा
भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स ने किया कमाल
हैदराबाद बनाम पंजाब के मैच में भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल इतिहास में ये दूसरी बार है, जब किसी एक मैच में भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस मैच में भारतीय अनकैप्ड ने कुल 188 रन बनाए।
जिसमें हैदराबाद के नीतीश रेड्डी के 64, अब्दुल समद के 25, अभिषेक शर्मा ने 16 और पंजाब के शशांक सिंह के नाबाद 46, आशुतोष शर्मा के नाबाद 33 और प्रभसिमरन सिंह के चार रन शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स ने कुल 204 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है।