इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में उन्होंने क्वेना मफाका को खिलाने का फैसला किया, जो संभवत: गलत साबित हुआ। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अभिषेक ने पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए थे लेकिन पीयूष चावला के ओवर में 3 छक्के लगाकर सनराइजर्स की रनगति को तेज कर दिया।
पारी के 10वें ओवर में अभिषेक ने क्वेना मफाका को लगातार 2 छक्के मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पीयूष चावला का शिकार हुए। चावला की छोटी और तेज गेंद पर अभिषेक ने डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेला, जहां नमन धीर तैनात थे और उन्होंने कोई गलती नहीं की। अभिषेक ने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली।
इस पारी से भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह काफी खुश नजर आए लेकिन अभिषेक के आउट होने के तरीके से खफा दिखे. युवराज सिंह ने उनकी पारी की जमकर तारीफ की लेकिन आउट होने के तरीके के लिए उन्होंने लिखा कि उनकी स्पेशल चप्पल उनका इंतजार कर रही है।