scriptSRH vs MI: आज गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्ले से बरेसेंगे रन, जानें हैदराबाद की पिच रिपोर्ट | ipl 2024 srh vs mi 8th match rajiv gandhi international stadium hyderabad pitch report | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI: आज गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्ले से बरेसेंगे रन, जानें हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

SRH vs MI Pitch Report: आईपीएल में आज 27 मार्च को एसआरएच और एमआई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीम आज अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी। इस अहम मैच से पहले जानते हैं हैदराबाद की पिच रिपोर्ट।

Mar 27, 2024 / 12:39 pm

lokesh verma

srh_vs_mi_pitch_report.jpg
SRH vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 के तहत आज बुधवार 27 मार्च को 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में खाता भी नहीं खोल सकी हैं। ऐसे में आज एसआरएच और एमआई दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। वहीं, फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आइये इस अहम मैच से पहले जानते हैं हैदराबाद की पिच का हाल।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यह लाल और काली मिट्‌टी से बनी है। ऐसे में इस विकेट से बल्‍लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। हांलांकि, यहां पेसर्स के मुकाबले स्पिन गेंदबाजो को ज्यादा मदद मिलती रही है, क्‍योंकि यहां गेंद अच्छी तरह घूमती है। यहां टॉस कुछ ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण नहीं है, यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी चुन सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह और जे सुब्रमण्यम।

यह भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को ये गलती करना पड़ा भारी, लगा तगड़ा जुर्माना



मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा और क्वेना मफाका।

यह भी पढ़ें

SRH vs MI: आज पहली जीत की तलाश में मुंबई-हैदराबाद, जानें कब-कहां देखें लाइव

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs MI: आज गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्ले से बरेसेंगे रन, जानें हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो