scriptIPL 2024 Schedule: इस साल खेले जाएंगे 70 लीग और चार प्लेऑफ मुक़ाबले, जानें कब शुरू होगा आईपीएल 2024 | IPL 2024 Schedule: Timings, venues, squads, live streaming and all you need to know about 17th season of IPL | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 Schedule: इस साल खेले जाएंगे 70 लीग और चार प्लेऑफ मुक़ाबले, जानें कब शुरू होगा आईपीएल 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 में दो क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुक़ाबले समेत कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का इस बार का शेड्यूल लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाएगा।

Feb 14, 2024 / 02:23 pm

Siddharth Rai

ipl_bcci.png

Indian Premier League 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्कारण की शुरुआत मार्च के अंत में हो सकती है। वैसे तो यह टूर्नामेंट हर साल अप्रैल और मई के महीने में खेला जाता है। लेकिन लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस साल यह लीग 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

इस साल आईपीएल में दो क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल सहित कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच आयोजित किए जाएंगे। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के ठीक पांच दिन बाद वेस्टइंडीज और कैरेबियन में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीज़न 22 फरवरी से 17 मार्च तक होगा। जैसा कि पहले बताया गया था, लीग की मेजबानी बेंगलुरु और दिल्ली में की जाएगी। तारीखों की आधिकारिक घोषणा एक या दो दिन में होने की उम्मीद है।

आईपीएल का इस बार का शेड्यूल लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल मार्च से मई के बीच आम चुनाव होने हैं। ऐसे में आईपीएल के मुकाबले और चुनावों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में संतुलन बना रहे और लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की समस्या न आए, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार किया जाएगा। बीसीसीआई लीग को भारत में ही आयोजित करना चाहता है। इस बार आईपीएल के मैच एक दर्जन शहरों में आयोजित होंगे।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024 Schedule: इस साल खेले जाएंगे 70 लीग और चार प्लेऑफ मुक़ाबले, जानें कब शुरू होगा आईपीएल 2024

ट्रेंडिंग वीडियो