दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में पेशावर जल्मी के लिए खेलने वाले पेसर ल्यूक वुड को जेसन बेहरनडार्फ की जगह टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीएसएल में बाबर आजम की कप्तानी में खेले और पेशावर जाल्मी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वुड ने इस दौरान 8.24 की इकॉनमी से कुल 12 विकेट अपने नाम किए।
टी20 के स्पेशलिस्ट पेसर हैं ल्यूक वुड
आईपीएल के पांच खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस इस बार हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेलने जा रही है। मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडार्फ के रिप्लेमेंट के तौर पर ल्यूक वुड को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। ल्यूक वुड इंग्लैंड के लिए अब तक दो एकदिवसीय और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्हें टी20 का स्पेशलिस्ट पेसर माना जाता है।
विराट कोहली का वापसी को लेकर पहला बयान, बोले- मैं क्रिकेट से दूर था, लेकिन…
ल्यूक वुड को 50 लाख रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग के मुताबिक, मुंबई इंडियंस से 28 वर्षीय ल्यूक वुड 50 लाख रुपए में जुड़ेंगे। आईपीएल ने जारी बयान में कहा है कि मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए चोटिल जेसन बेहरनडार्फ के स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।