वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो रन चेज करने वाली टीम के लिए इस विकेट को बेहतर माना जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर वैसे तो 165 रन का है, लेकिन पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ मेजबान मुंबई महज 125 रन पर सिमट गई थी और राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को 15.3 ओवर में ही जीत लिया था। माना जा रहा है कि आज भी तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी। ऐसे में एक बार फिर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है।
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा और डेवाल्ड ब्रेविस।
राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, चोटिल संदीप शर्मा अगले मैच से भी बाहर
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, यश ढुल, कुलदीप यादव, रिकी भुई, जे रिचर्डसन, शाई होप, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल और स्वास्तिक चिकारा।