scriptLSG vs GT: यश ठाकुर ने 5 विकेट चटकाकर मचाई सनसनी, लखनऊ ने दर्ज की हैट्रिक जीत | ipl 2024 lsg vs gt krunal pandya yash thakur brilliant performance aga | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs GT: यश ठाकुर ने 5 विकेट चटकाकर मचाई सनसनी, लखनऊ ने दर्ज की हैट्रिक जीत

IPL 2024 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर लखनऊ सुजरजायंट्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

Apr 07, 2024 / 11:21 pm

Vivek Kumar Singh

thakur.jpg
IPL 2024 , LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए। 164 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम सिर्फ 130 रन बना सकी। इस मुकाबले में सुपरजायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या और यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की। यश ठाकुर ने 5 विकेट चटकाए तो क्रुणाल पंड्या को 3 विकेट मिले।

मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डिकॉक ने राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की लेकिन वह 6 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिकल को भी उमेश यादव ने 7 रन पर चलता किया। राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर टीम को 90 के पार पहुंचाया लेकिन 91 के स्कोर पर वह खुद आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन के साथ मिलकर स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 43 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन और आयूष बदोनी ने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को 163 तक पहुंचा दिया।

तेवततिया और साई सुदर्शन ही पार कर पाए 30 का आंकड़ा

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। टाइटंस को पहला झटका यश ठाकुर ने दिया और गिल को 19 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद विलियमसन 1 रन बनाकर रवि बिश्वोई का शिकार हो गए। साई सुदर्शन भी अगले ओवर में क्रुणाल पंडज्या की गेंद पर आउट हुए। राहुल तेवतिया ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 130 रन पर ही ढेर हो गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs GT: यश ठाकुर ने 5 विकेट चटकाकर मचाई सनसनी, लखनऊ ने दर्ज की हैट्रिक जीत

ट्रेंडिंग वीडियो