scriptगुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, T20I का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को लेकर आई बुरी खबर | ipl 2024 kane williamson say david miller set to ruled out for two week | Patrika News
क्रिकेट

गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, T20I का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को लेकर आई बुरी खबर

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। T20i में सबसे तेज शतक जड़ने वाले डेविड मिलर चोट के कारण एक से दो हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। इसकी पुष्टि उनके साथ खिलाड़ी केन विलियम्सन ने की है।

Apr 05, 2024 / 02:59 pm

lokesh verma

gujarat_titans.jpg
IPL 2024 आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को अपने चौथे मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 3 विकेट से हार हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की टीम 200 रन का लक्ष्‍य रखने के बावजूद हार गई। अब गुजरात टाइटंस चार में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ छठे स्‍थान पर है। इसी बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। T20i में सबसे तेज शतक जड़ने वाले डेविड मिलर का एक से दो हफ्ते के लिए टीम से बाहर होना तय है। इसकी पुष्टि उनके साथ खिलाड़ी केन विलियम्सन ने की है। इससे पहले शुभमन गिल ने भी उनको निगल इंजरी की बात स्‍वीकारी थी। वहीं, अब सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी इंजरी सीरियस लग रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीकी स्‍टार बल्‍लेबाज डेविड मिलर की चोट गंभीर है। दावा किया जा रहा है कि मिलर करीबी दो हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल हुए केन विलियम्सन का कहना है कि मिलर आगामी कुछ मैच मिस कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा, क्‍योंकि वह फॉर्म में है। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वे ही गुजरात की जीत के हीरो थे।

केन विलियम्सन ने की पुष्टि

केन विलियम्सन ने पंजाब के खिलाफ मिलर की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह हफ्ते, दो हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खेलकर अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन मिलर के नहीं होने का दुख है। वह हफ्ते और दो हफ्ते के लिए मिस कर सकते हैं। ये बयान विलियमसन ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान दिया था।

यह भी पढ़ें

क्या हैदराबाद में आज फिर बल्लेबाज उधेड़ेंगे गेंदबाजों की बखिया, जानें पिच रिपोर्ट



अगला मुकाबला 7 अप्रैल को

बता दें कि इस सीजन में गुजरात टाइटंस पहले ही मोहम्‍मद शमी जैसे घातक गेंदबाज की चोट से जूझ रही है। अब डेविड मिलर की चोट ने टीम की परेशानी को और ज्‍यादा बढ़ा दिया है। अब गुजरात के फैंस और टीम का मैनेजमेंट ये ही दुआ करेगा कि मिलर की चोट गंभीर न हो और वह जल्‍दी ही टीम में वापसी करें। गुजरात का अब अगला मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से है।

यह भी पढ़ें

हम उन्हें मात नहीं दे सकते… CSK के खिलाफ मैच से पहले पैट कमिंस ने टेके घुटने

Hindi News / Sports / Cricket News / गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, T20I का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को लेकर आई बुरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो