हालांकि उसके लिए सनराइजर्स के बड़े खिलाड़ियों को चलना जरूरी है। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन का बल्ला नहीं चला था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई हुई थी और उन्होंने 206 रन लुटा दिए थे। ऐसे में अगर चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी अपना दम दिखाना होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।