15.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 142 रन का पीछा करते हुए 4 विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए थे। रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर थे। आवेश खान राजस्थान रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे। तभी ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा ने थर्ड मैन की ओर धकेला और रन के लिए निकल गए। दूसरा रन लेते समय गेंद संजू सैमसन के पास आई और उन्होंने विकेट पर थ्रो की कोशिश की, जो जडेजा के पीठ पर लगी। इसके बाद संजू सैमसन और टीम ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की अपील की और रवींद्र जडे़जा को आउट दे दिया गया।
इसलिए जडेजा को दिया गया आउट
तीसरे अंपायर ने माना कि जड़ेजा गेंद को देख रहे थे और जानते थे कि गेंद कहां जा रही है। इसलिए उन्होंने माना कि जडेजा ने जानबूझकर दिशा बदली है। जिसके बाद बड़े स्क्रीन पर उन्हें आउट करार दिया गया। जिसके बाद जडेजा काफी नाराज हुए और असंतोष तरीके से पवेलियन लौटे। अब बीसीसीआई जडेजा के खिलाफ इसके लिए एक्शन भी ले सकती है और उनपर बड़ा जुर्माना भी लगा सकती है।
क्या है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड का नियम
नियम के अुनसार अगर कोई बल्लेबाज फील्डिंग में रुकावट बनता है तो वह आउट करार दिया जाएगा। बसर्ते गेंद ये तब होता है, तब बल्लेबाज रन के लिए भाग रहे होते हैं और फील्डर फील्डिंग करते हैं। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में यूसुफ पठान और अमित मिश्रा को भी आउट दिया जा चुका है। रनिंग के टाइम अगर बल्लेबाज जानबूझकर गेंद की दिशा बदलने की कोशिश करता है या बल्लेबाज जानबूछकर फील्डर को रोकता है तो अंपायर उसे आउट करार दे सकता है।