scriptIPL 2024 के बीच बड़ा झटका, ये स्‍टार खिलाड़ी T20 वर्ल्‍ड कप से हुआ बाहर, जानें वजह | ipl 2024 bnagladeshi pacer ebadot hossain ruled out of t20 world cup 2024 due to injury | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 के बीच बड़ा झटका, ये स्‍टार खिलाड़ी T20 वर्ल्‍ड कप से हुआ बाहर, जानें वजह

IPL 2024 के बीच बांग्‍लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ जहां बांग्‍लादेशी गेंदबाज आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनकी टीम का एक स्‍टार खिलाड़ी T20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गया है।

Apr 11, 2024 / 11:48 am

lokesh verma

t20_world_cup_2024.jpg
IPL 2024 /strong> का रोमांच पूरे चरम पर है। दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग में जमकर धमाल मचा रहे हैं, ताकि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपने देश की टीम में जगह बना सकें। बांग्‍लादेश के खिलाड़ी भी आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्‍लादेश के स्‍टार गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान पर्पल कैप की दौड़ में टॉप-2 में हैं, लेकिन इसी बीच बांग्‍लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि उनके अचानक इस तरह बाहर होने की वजह क्‍या है?

T20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होगा। इस बार ये मेगा टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही देशों में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। वहीं, इस टूर्नामेंट भाग लेने वाले देशों की टीमें भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इसी तैयारी के बीच बांग्‍लादेश की टीम को बड़ा झटका लग गया है। बांग्‍लोदश के अनुभवी पेसर इबादत हुसैन चोट के चलते टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम के मुख्‍य चिकित्‍सक देबाशीष चौधी ने इबादत हुसैन के बाहर होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस और आरसीबी का महामुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें फ्री लाइव मैच



इबादत हुसैन का क्रिकेट करियर

इबादत हुसैन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने अभी तक बांग्‍लादेश के लिए सिर्फ चार टी20 खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने 20 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ 3/51 है। वहीं, उन्‍होंने 12 वनडे में 22.91 के औसत से 22 विकेट चटकाए हैं। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के लिए 20 टेस्‍ट भी खेले हैं, जिनमें उनके नाम 42 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या ने अपने ही भाई को करा दिया गिरफ्तार, जानें क्‍या है पूरा मामला

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 के बीच बड़ा झटका, ये स्‍टार खिलाड़ी T20 वर्ल्‍ड कप से हुआ बाहर, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो