scriptIPL 2023: T-20 में टेस्ट जैसा खेल रहे ये तगड़े बल्लेबाज, लिस्ट में विराट, राहुल, रोहित सहित ये नाम | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023: T-20 में टेस्ट जैसा खेल रहे ये तगड़े बल्लेबाज, लिस्ट में विराट, राहुल, रोहित सहित ये नाम

IPL 2023 : पावरप्ले में 30 गज के बाहर सिर्फ 2 फील्डर होता है। ऐसे में बल्लेबाजों से उम्मीद की जाती है कि फील्ड रिस्ट्रिक्शन का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाया जाए। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे तगड़े बल्लेबाज भी पॉवरप्ले में खूब डॉट गेंद खेल रहे हैं। जानतें है उन टॉप-10 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने इस सीजन पावरप्ले के दौरान सर्वाधिक डॉट गेंदे खेलीं है ।

Apr 28, 2023 / 12:05 pm

Paritosh Shahi

virat_rohit_kl.jpg

T-20 में टेस्ट खेल रहे हैं ये तगड़े बल्लेबाज, लिस्ट में विराट, राहुल, रोहित के भी नाम

ipl 2023 : आईपीएल का 16वां सीजन आधा बीत चुका है। इस दौरान कई ऐसे बल्लेबाज दिखे हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए, तो कई ऐसे तगड़े बल्लेबाज भी इस दौरान सामने आए जो पावरप्ले (1-6 ओवर ) के दौरान खूब डॉट गेंद खेल कर रहे हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे दिग्गज शामिल है। हम आपको इस आईपीएल के अब तक के ऐसे ही टॉप टेन बैटर के बारे में बताएंगे। जिन्होंने फील्ड रिस्ट्रिक्शन के दौरान सर्वाधिक डॉट गेंदें खेली है। इस लिस्ट में अंकतालिका में नीचे से टॉप टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अव्वल हैं।


1. डेविड वार्नर– पॉवरप्ले में डॉट गेंद खेलने वालों के लिस्ट में एक पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। जो इस सीजन अब तक 7 मैचों में पॉवरप्ले के दौरान 68 गेंद डॉट खेल चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि डेविड वॉर्नर के बल्ले से इस सीजन 1 भी सिक्स अभी तक नहीं लगा है। उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम को हर मैच में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

2. काइल मेयर्स- दूसरे स्थान पर डॉट खेलने में लखनऊ सुपर जाइंट्स के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स हैं। पहले कुछ मैचों में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की थी। लेकिन अब उनके बल्ले से रन आसानी से नहीं निकल रहे। काइल मेयर्स अब तक इस सीजन पॉवरप्ले में 53 डॉट गेंद खेल चुके हैं।

3. रोहित शर्मा – मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा जो एक बात सेट हो जाते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते है। लेकिन इनके बल्ले से भी इस सीजन पॉवर प्ले में आसानी से रन नहीं निकल रहे। अब तक इस सीजन रोहित 7 मैचों में 50 डॉट गेंद खेल चुके हैं।

4. डेवोन कॉन्वे- तीसरे नंबर पर डॉट गेंद खेलने में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का नाम है। जिन्होंने अब तक 7 मैचों में पावरप्ले के दौरान महज 140 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 45 गेंद डॉट खेली हैं।

5. ईशान किशन- चौथे पोजीशन पर मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन का नाम है। किशन इस सीजन रन बनाने को जूझ रहे हैं। सात मैचों में पावरप्ले के दौरान उनके बल्ले से 148 रन बने हैं और उन्होंने भी 45 डॉट गेंद खेली है। रोहित शर्मा इनके साथ ओपनिंग करने आते हैं उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

6. फाफ डु प्लेसिस – पांचवें नंबर पर गेंद खराब करने के मामले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम है। फाफ ने कुल 8 मैचों में इन्होंने 46 डॉट गेंदें खेली हैं और इस दौरान 201 रन बनाए हैं। लेकिन इनके डॉट खेलने का नकारात्मक प्रभाव टीम पर देखने को नहीं मिलता है। क्यूंकि फाफ लम्बी पारियां खेलते है और जितनी भी डॉट गेंद फाफ बल्लेबाजी की शुरुआत में खेल लें, लेकिन अंत में सारा हिसाब बराबर करने में वो सक्षम हैं।

7. केएल राहुल- डॉट गेंद खेलने के मामले में छठे स्थान पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं जो शुरू से अंत तक बैटिंग करते हैं। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाते। अब तक खेले 7 मैचों में उन्होंने 45 डॉट गेंदें खेलीं है। वही इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 128 रन निकले हैं। दुसरे टीम के कप्तान इनको आउट करना नहीं चाहते हैं, वो जानते हैं की जितनी देर राहुल क्रीज पर रहेंगे रन बनने की गति धीमी रहेगी ।

8. रिद्धिमान साहा – गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन अब तक सीजन मिलाजुला रहा है। रिद्धिमान साहा अब तक इस सीजन 45 डॉट गेंद खेल चुके हैं।

9. यशस्वी जयसवाल- आईपीएल 2023 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सब को दीवाना बनाने वाले यशस्वी जयसवाल भी इस सीजन सर्वाधिक डॉट गेंद खेलने वालों की लिस्ट में है। अब तक उन्होंने 8 मैचों में 44 डॉट गेंदें खेली है।

10. विराट कोहली- आमतौर पर विराट कोहली की गिनती उन चुनिंदा बल्लेबाजों में होती है जो कभी ज्यादा डॉट गेंद नहीं खेलते। हमेशा स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं। लेकिन आईपीएल के इस सीजन टॉप 10 डॉट गेंद खेलने वाले ओपनर बल्लेबाजों में उनका नाम भी है। आठ मैचों में उन्होंने अब तक 43 डॉट गेंद खेली है।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर


यह भी पढ़ें

Team India में अपनी जगह पाकर रो पड़े अजिंक्य रहाणे, किया बड़ा खुलासा



Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2023: T-20 में टेस्ट जैसा खेल रहे ये तगड़े बल्लेबाज, लिस्ट में विराट, राहुल, रोहित सहित ये नाम

ट्रेंडिंग वीडियो