ट्विटर पर शेयर किया यह खास पल
विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खास पल को शेयर किया। शायद ही तेवतिया इस पल को कभी भूल पाएंगे। दरअसल, विराट कोहली ने तेवतिया को आरसीबी की जीत के बाद खुद की साइन की हुई एक जर्सी उन्हें तोहफे में दी।
MI vs SRH Match Prediction : सुपर संडे के दोनों मैच होंगे सुपर, यह खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
तेवतिया के प्रदर्शन से इंप्रेस हुए कोहली
गौरतलब है कि तेवतिया आईपीएल सीजन 13 में लगातार ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान भी इंप्रेस हैं। बता दें कि तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में एक ओवर में पांच सिक्स जड़कर हारी टीम को बाजी जीता दी थी। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 53 रनों की तूफानी पारी खेली। शनिवार को उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 12 गेंदों में 24 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
RCB vs RR: IPL 2020 में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने कही यह बड़ी बात
बीमर गेंद पर गिर पड़े थे तेवतिया
आरबीसी के खिलाफ मैच में तेंज गेंदबाज नवदीप सैनी की बीमर गेंद लगी और वह गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर दो सिक्स लगाकर नवदीप को करारा जवाब दिया। हो सकता है कोहली को तेवतिया का यही अक्रामक अंदाज पंसद आया हो।
IPL-2020 : चैलेंजर्स ने राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
बता दें कि राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने पांच गेंद शेष रहते ही दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. बैंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने नाबाद 72 और देवत्त पड्डिकल ने 63 रन बनाए।