scriptIPL 2020 : राहुल के पास ऑरेंज कैप, रबाडा के पास फिर आई पर्पल कैप | IPL 2020 Points table and updated Orange Cap and Purple Cap list | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2020 : राहुल के पास ऑरेंज कैप, रबाडा के पास फिर आई पर्पल कैप

राहुल ( KL Rahul) ने चेन्नई (Chennai Super Kings) के फाफ डु प्लेसिस (faf du plessis) से ऑरेंज कैप (orange cap) ली थी जबकि रबाडा (Kagiso Rabada) ने किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से पर्पल कैप ली है…

Oct 01, 2020 / 02:00 pm

भूप सिंह

kkr_vs_rr-1.jpg

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान लोकेश राहुल ( KL Rahul ) के पास ऑरेंज कैप (orange cap ) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada) के पास पर्पल कैप ( purple cap) बरकरार है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से ऑरेंज कैप ली थी जबकि रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है। औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को।

point_table.jpg

राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हैं। उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।

यह भी पढ़ें

KXIP vs MI Dream11 Team Prediction: क्या क्रिस गेल को मिलेगा मौका, जानें संभावित प्लेइंग XI

गेंदबाजों में रबाडा तीन मैचों में सात विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर शमी हैं, जिनके नाम तीन मैचों में सात विकेट हैं, लेकिन उनका औसत कम है। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। टीम अंकतालिका में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें

French Open 2020: राफेल नडाल को मिली आसान जीत, तीसरे दौर में पहुंचे

राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 37 रनों की हार के बाद राजस्थान तीसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि दिल्ली टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे नंबर पर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2020 : राहुल के पास ऑरेंज कैप, रबाडा के पास फिर आई पर्पल कैप

ट्रेंडिंग वीडियो