Sanjay Manjrekar को BCCI का झटका, IPL की कॉमेंट्री लिस्ट से हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब पेज एक वीडिया आया
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब पेज एक वीडिया आया है, जिसमें अश्विन ने बताया कि क्वारंटाइन पीरियड के दौरान मैं पिछले पांच-छह महीनों से घर पर था। लेकिन इस दौरान मेरे साथ लोग थे। क्वारंटाइन पीरियड में मैं अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार काम कर रहा था। इस खाली समय में मैं अपने आप को सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे इंस्टाग्राम आदि पर लाइव कर खुद को व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा था। अश्विन ने कहा कि ये छह दिन मेरे जीवन के सबसे खराब दिन कहे जा सकते हैं।
SCO की बैठक में शामिल हुए Rajnath Singh, Terrorism को लेकर Pakistan पर बोला हमला
‘हम टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं’
इंडियर क्रिकेटर ने कहा कि सामान्यत मैं मोबाइल प्रेमी नहीं हूं और बहुत लंबे समय तक मोबाइल पर नहीं चिपका रह सकता। मैं फोन के लिए पूरे दिन में केवल दो से ढाई घंटे का ही समय निकाल पाता हूं। लेकिन क्वारंटाइन पीरियड में मैंने अधिक से अधिक समय मोबाइल का दिया। मोबाइल को दिया यह समय छह घंटे तक पहुंच गया। वहीं, आईपीएल के इस सीजन पर बोलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हम टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आसपास का माहौल काफी अच्छा है। अभी तक सबकुछ पॉजिटिव है। कुछ भी निगेटिव दिखाई नहीं दे रहा है।