पाकिस्तान टीम इस समय बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों ने एक बार फिर सीनियर्स पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसी दौरान पाकिस्तानी टीवी चैनल पर इस हार पर चर्चा कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया कि एक हमारे खिलाड़ी ने तो रिटायर होने के लिए बोर्ड से 1 करोड़ रुपए की वसूली कर ली थी। अब्दुब मजीद भट्टी ने बताया कि 2007 में इंजमाम उल हक ने रिटायरमेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भारी अमाउंट लिया था। पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ था। मुश्ताक मोहम्मद ने 1997 में संन्यास के लिए पैसे लिए थे।
साल 2007 में लिया था क्रिकेट से संन्यास
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट, 378 वनडे और 1 टी20 मैच खेला था। उन्होंने कुल 35 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए और 129 अर्धशतकीय पारी भी खेली। 1991 में वनडे क्रिकेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले इंजमाम ने 1992 में पहला टेस्ट और 2006 में इकलौटा टी20 मैच खेला था। 2007 वनडे वर्ल्डकप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया और उसी साल टेस्ट को भी अलविदा कह दिया।