बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर ने विपक्षी खिलाड़ी इलियास पर फेंकी ईंट, नस्लवादी टिप्पणी भी की
घर की कीमत 18 करोड़
रैना का यह आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है। इसके अलावा उनका लखनऊ में भी एक घर है। रैना के गाजियाबाद वाले घर की कीमत 18 करोड़ रुपए है, जो देखने में काफी लग्जरी है। रैना अपने माता—पिता, पत्नी प्रियंका और बच्चे ग्रासिया व विरोय के साथ रहते हैं। यह घर पूरी तरह सुख-सुविधाओं से लैस है। बड़ा लिविंग रूम, बड़े कमरे, बड़ा किचन आदि बहुत कुछ है जो इस घर को लग्जरी बनाता है।
स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत के बाद चव्हाण को बड़ी राहत, BCCI ने हटाया बैन
रैना ने शेयर की तस्वीरें
रैना के घर में काफी बड़ा लोन भी है। जहां अक्सर वे सुबह वर्कआउट करते हैं। इसके अलावा घर में एक जिम भी है। घर का इंटीरियर इतना शानदार है कि हर किसी को आकर्षित कर रहा है। घर में बना बेडरूम बेहद ही लग्जरी और खूबसूरत है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के सौफे, बहुत ही सुंदर पर्दे और एक टीवी लगाया हुआ है। रैना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इस आलीशान घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सचिन तेंदुलकर भी रैना के घर पर जा चुके हैं। रैना ने सचिन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी।