scriptINDW vs IREW 1st ODI Highlights: राजकोट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा | indw vs irew 1st odi highlights pratika rawal helps indian womens team to beat ireland at rajkot | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs IREW 1st ODI Highlights: राजकोट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा

INDW vs IREW 1st ODI Highlights: भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए वूमेंस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 08:06 pm

Vivek Kumar Singh

INDW vs IRE 1st ODI
INDW vs IREW 1st ODI Highlights: शुक्रवार को राजकोट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (Pratika Rawal) ने 89 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेजल हसबनीस ने भी अर्धशतक जड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड महिला टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 238 रन बनाए। 239 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया की बल्लेबाजों ने 35वें ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतीका को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आयरलैंड को मिली खराब शुरुआत

इससे पहले आयरलैंड की कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टिटस साधू ने आयरिश टीम की शुरुआत खराब कर दी और सारा फॉर्ब्स को 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 56 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट हो गईं। लीह पॉल ने कप्तान गैबी लेविस का साथ निभाया और टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों की साझेदारी शानदा रही और इन दोनों बैटर्स ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। 39वें ओवर में लीह पॉल 59 रन बनाकर रनआउट हो गईं।
टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए लेकिन कप्तान लेविस ने एक छोर संभाले रखा। 200 के करीब पहुंचकर वह भी अपना विकेट गंवा बैठीं। दीप्ति शर्मा ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच कर शतक से वंचित कर दिया। आखिरी के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकीं और पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 238 रन ही बना सकी। प्रिया मिश्रा ने 9 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो दीप्ति शर्मा, सयाली साटघरे और टीटस साधू को एक-एक सफलता मिली। साइमा ठाकोर सबसे ज्यादा किफयती रहीं और 10 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए लेकिन एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाईं।

प्रतिका शतक से चूकीं, तेजल ने जड़ी फिफ्टी

239 रनों के लक्ष्य का पीछी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 70 रन जोड़ लिए लेकिन 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना 41 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल फिर मौके का फायदा नहीं उठा पाईं और 20 रन बनाकर चलती बनीं। जेमिमा रॉड्रिग्स 9 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे छोर से प्रतीका का बल्ला चलता रहा लेकिन वह शतक से चूक गईं और 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। तेजल हसबनीस अंत तक नाबाद रहीं और उन्होंने 46 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 13 जनवरी को खेलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs IREW 1st ODI Highlights: राजकोट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो